श्री गौरी केदारेश्वर महादेव (SREE GAURI KEDARESHWAR MHADEV , VARANASI)
श्री गौरी केदारेश्वर महादेव ( SREE GAURI KEDARESHWAR MHADEV , VARANASI) sree gauri kedareshwar ,varanasi काशी नगरी मोक्षदायिनी नगरी है , इसलिए अन्य तीर्थों से कहीं ज्यादा इसका महत्व है।काशी नगरी तीन खंडों में बटीं है -1- ओंकार खण्ड २- विश्वेश्वर खण्ड और ३- केदार खण्ड । Kashi Nagari is Mokshadayini Nagar, so it is more important than other pilgrimages. Kashi city is divided into three sections -1-Omkar section 2- Vishweshwar section and 3-Kedar section. इन तीनों का अपना अपना विशेष महत्व है , परन्तु तीनों खण्डों में सबसे ज्यादा महत्व केदार खण्ड का है। इस भाग में भगवान भोलेनाथ अपनी सभी शक्तियों के साथ १५ कलाओं से भक्त शिरोमणि महाराजा मान्धाता की तपस्या से प्रसन्न होकर अन्न के लिंग के रूप में विराजमान हैं। भगवान भोलेनाथ का यह स्वयंभू लिंग हरिहरात्मकशिवशक्त्यात्मक है , जो श्री गौरीकेदारेश्वर (केदारजी) नाम से प्रसिद्ध है। इस शिव लिंग के दर्शन पूजन मात्र से पांच देवों (शिव , पार्वती , विष्णु , लक्ष्मी एवं अन्नपूर्णा) के दर्शन का फल स्वतः प...