Posts

Showing posts with the label बाबा काल भैरव

Baba kaal bhairaw in Varanasi (बाबा काल भैरव......)

Image
Baba kaal bhairaw in Varanasi ( बाबा काल भैरव......)   Baba kaal bhairaw in Varanasi काशी( Kashi) में आने वाला कोई भी बड़ा से बड़ा अधिकारी सबसे पहले बाबा काल भैरव का दर्शन किए बिना , इनके आशीर्वाद के बिना कोई काम शुरू नहीं करता। ऐसा भी माना जाता है , कि बनारस में रहना है , तो काशी के कोतवाल का दर्शन , पूजन करना ही होता है। Before any major senior officer coming to Kashi (Kashi), Baba Kaal does not start any work without the blessings of Bhairav, without his blessings. It is also believed that to stay in Benaras, the philosophy of Kashi's Kotwal is to be worshiped. ॐ कालाकालाय विधमहे , कालाअथीथाया धीमहि , तन्नो काल भैरव प्रचोदयात ll ॐ काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव Kotval of kashi baba kaal bhairaw-   बहुत समय पहले   कई देवी देवता भगवान   ब्रह्मा   से यह जानने के लिए सुमेरु पर्वत पर गए थे , कि कौन शाश्वत और सर्वोच्च शक्तिशाली है। भगवान ब्रह्मा ने कहा कि वह श्रेष्ठ व्यक्ति हैं।   भगवान विष्णु   ( जिन्हें   नारायण या मधुसूदन के नाम से भी ...